ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, आखिरी बार पिता से कही थी मछली पकड़ने की बात

भोपाल के आदिवासी मोहल्ला में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों ने बाथरूम में शव लटका हुआ देखा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आखिरी बार पिता से कही थी मछली पकड़ने की बात

मृतक की पहचान 28 वर्षीय बिशन मियां के रूप में हुई है, जो फॉल सीलिंग का काम करता था। उसके पिता बासू मियां के मुताबिक, मंगलवार शाम को बिशन ने आखिरी बार पिता से बातचीत की थी। उसने अपने पिता को छोटे तालाब पर मछली पकड़ने चलने के लिए कहा था, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया।

बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव

रात करीब 12:30 बजे, बिशन के चचेरे भाई ने बाथरूम में उसका शव फंदे पर लटका हुआ देखा। तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित  गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

लंबे समय से काम की थी समस्या, आर्थिक तंगी से था परेशान

परिजनों के अनुसार, बिशन काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसे काम नहीं मिल रहा था, जिससे वह लगातार तनाव में था। हालांकि, उसने कभी खुलकर किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था।

शादी को लेकर भी चिंता

बिशन पांच भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक बहन भी है। परिवार उसकी शादी के लिए लड़की देख रहा था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह शादी के लिए तैयार नहीं था। मामले की जड़ तक पहुंचने के लिए पुलिस फिलहाल जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अचानक संसद भवन पहुंचे बिल गेट्स, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश सीएम से भी करेंगे चर्चा

संबंधित खबरें...

Back to top button