
मध्यप्रदेश में तीन वेदर सिस्टम और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। गर्मी के दिनों में बारिश, ओले गिरने और तेज आंधी का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल, सागर, रीवा और सीहोर समेत 20 से ज्यादा जिलों में मौसम ने करवट ली। कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं ओले गिरे और तेज हवाएं भी चली। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहा। सिंगरौली और मंडला में गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जबकि डिंडौरी में बूंदाबांदी देखने को मिली। 24 घंटों में मंडला में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
30 जिलों में अलर्ट, कई भागों में असर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और शहडोल संभाग में इस बदलाव का सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है।
- ओले गिरने की संभावना: दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर
- तेज आंधी का ऑरेंज अलर्ट: मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया
- गरज-चमक और तेज हवाएं: शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा
किसानों की बढ़ी चिंता, फसलों को नुकसान का खतरा
गुरुवार को भोपाल, सागर और सीहोर में हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। कई जिलों में रबी फसलों को नुकसान होने की आशंका है। रीवा, सिंगरौली, सीधी और कटनी में ओले गिरने से खेतों में रखी फसल खराब होने का डर सताने लगा है।
मार्च के आखिरी में गर्मी, चलेगी लू
मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च तक बारिश और आंधी का असर बना रहेगा। लेकिन 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश में फिर से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
हालांकि, मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी फिर से अपना असर दिखाएगी। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है और कुछ इलाकों में लू भी चल सकती है। अप्रैल-मई में हीटवेव के 30-35 दिन तक बने रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- भोपाल : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र, कांग्रेस विधायकों के फंड में भेदभाव का लगाया आरोप