
भोपाल के विंध्याचल भवन में गुरुवार दोपहर आग लगने की घटना सामने आई। यह हादसा घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में हुआ, जहां रिनोवेशन कार्य के दौरान वेल्डिंग से लगी आग ने कागज और गत्तों को जला दिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ग्वालियर कलेक्ट्रेट में भी आग, दस्तावेज हुए नष्ट
ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। यह आग कोषालय (ट्रेजरी), महिला एवं बाल विकास विभाग और एक अन्य सरकारी कार्यालय में लगी। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की डीपी में डबल फेस मिलने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे दफ्तरों में आग फैल गई। इस हादसे में ट्रेजरी ऑफिस के महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, फर्नीचर, सीपीयू, कीबोर्ड और कई जरूरी फाइलें जलकर खाक हो गई।
सतपुड़ा भवन में लगी आग का भी आ चुका है मामला
इससे दो साल पहले भोपाल के सतपुड़ा भवन में भी भयानक आग लगी थी, जिसे बुझाने में 20 घंटे से ज्यादा का समय लगा था। आग इतनी तेजी से फैली थी कि इसे काबू करने के लिए सेना और एयरफोर्स की मदद लेनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें- YouTube देख खुद कर लिया पेट का ऑपरेशन, सर्जरी कर लगाए 11 टांके… अब युवक हॉस्पिटल में एडमिट