ताजा खबरमध्य प्रदेश

MP Weather Update : अगले दो दिनों में प्रदेश के मौसम में बदलाव, 18-19 मार्च को बारिश की संभावना, कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी

प्रदेश के कई शहरों में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच चुका है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार तेज गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम बदलता नजर आ सकता है। अगले 2 दिनें में पारा 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके साथ 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना बताई गई है।

प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी 

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि इस समय राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसकी वजह से शनिवार को झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में कहीं बादल छाए रहे तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। यह सिस्टम जल्द ही खत्म हो जाएगा, जिससे अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, 18-19 मार्च को एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे कई शहरों में फिर से बारिश हो सकती है।

पिछले 3 दिन ऐसा रहा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 14 मार्च को मुरैना और भिंड में हल्की बारिश हुई, जबकि 15 मार्च को भिंड में बूंदाबांदी दर्ज की गई। 16 मार्च को झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। राजधानी भोपाल में भी दिन के समय बादल नजर आए, जबकि अन्य शहरों में आसमान साफ रहा और गर्मी का असर दिखाई दिया। दूसरी ओर, तापमान में बढ़ोतरी देखी गई, जहां नर्मदापुरम में 39.8 डिग्री, खजुराहो में 39.6 डिग्री, मंडला में 39.3 डिग्री और रतलाम व दमोह में 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : पत्नी की हत्या कर पति ने किया सड़क हादसे का ड्रामा, पोस्टमॉर्टम में सामने आई सच्चाई, जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button