ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में नशे की हालत में ऑटो चालकों के बीच विवाद, ऑटो में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस   

भोपाल के रोहित नगर में दो ऑटो चालकों का विवाद एक अन्य ऑटो चालक से हो गया। विवाद के बाद पहले दोनों ने मिलकर उसे मारा और फिर उसके ऑटो में आग लगा दी। मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

नशे की हालत में हुआ विवाद 

पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय मोनू सोनारे, जो बावड़िया कलां में रहता है, अपने पुराने दोस्तों दीपक और बंटी के साथ मंगलवार को शराब पार्टी कर रहा था। नशे में तीनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।

विवाद बढ़ने पर दीपक और बंटी ने मोनू के साथ मारपीट की और उसके ऑटो पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। एएसआई शिव नारायण साहू ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आपस में दोस्त थे, लेकिन नशे में हुए विवाद ने यह घटना का रूप ले लिया।

आधे घंटे तक जलता रहा ऑटो

ऑटो में आग की सूचना राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से आग को बुझाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ऑटो सुलगता रहा। बताया जा रहा है कि ऑटो सीएनजी था, लिहाजा ब्लॉस्ट की आशंका के चलते सड़क पर ट्रैफिक भी रोकना पड़ा।

ये भी पढ़ें- सपा सांसद के बयान पर बवाल, रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना का हमला, जमकर तोड़फोड़ और पथराव

संबंधित खबरें...

Back to top button