
भोपाल में एमपी नगर इलाके में चेतक ब्रिज रेलवे ट्रैक के नीचे एक युवक का शव मिला। करीब 12 बजे इस जानकारी के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर चलने के दौरान युवक ट्रेन के चपेट में आ गया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल, युवक की पहचान अब तक अज्ञात है। साथ ही पुलिस जांच में जुटी है।
युवक की पहचान जारी
एमपी नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। वहां शव का पंचनामा करने के बाद उसे हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस का मानना है कि यह दुर्घटना उस समय हुई होगी जब युवक ट्रैक के पास कहीं से गुजर रहा होगा और अचानक ट्रेन के नीचे आ गया। फिलहाल, इस घटना की जांच जारी है।