
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास लम्हे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए दी। रणदीप ने इस मुलाकात को अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और सौभाग्य बताया। इस दौरान उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजली हुड्डा भी मौजूद थी।
प्रधानमंत्री की सोच देश को देती है प्रेरणा
फोटो शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार, ज्ञान और देश के भविष्य को लेकर उनकी सोच प्रेरणादायक है। पीएम ने मेरी पीठ थपथपाई तो उन्हें अपने काम को और बेहतर करने और देश की तरक्की में योगदान देने की प्रेरणा मिली।’
आगे रणदीप ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान, सच्ची कहानियों पर बनी फिल्मों की ताकत और सरकार के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर चर्चा की। उन्होंने इसे भारतीय आवाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम बताया।
परिवार के लिए भी रहा गर्व का पल
रणदीप के अनुसार, यह मौका उनके परिवार के लिए भी गर्व का था। उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजली हुड्डा ने भी पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान फिट इंडिया मूवमेंट, पोषण अभियान और खेलो इंडिया जैसी स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी योजनाओं को लेकर अपने विचार साझा किए।
ये भी पढ़ें- 88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस का निधन, वेटिकन ने वीडियो के जरिए दी जानकारी