
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गाने ‘लॉक’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है। साल 2025 में मूसेवाला का यह पहला गाना होगा, जो 23 जनवरी को रिलीज होने वाला है। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद से 9 गाने रिलीज हो चुके हैं। गाने के प्रोड्यूसर द किड कंपनी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे।’
सिद्धू की मौत के बाद कई गाने हुए रिलीज
सिद्धू मूसेवाला ने 29 मई, 2022 को इस दुनिया को अलविदा कहा। इसके तुरंत बाद, 23 जून 2022 को उनका पहला गाना ‘SYL’ रिलीज हुआ। इसके बाद, 8 नवंबर, 2022 को उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ आया। 7 अप्रैल, 2023 को मूसेवाला का तीसरा गाना ‘मेरा ना’ रिलीज किया गया। चौथा गाना ‘चोरनी’ 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ, जबकि उनका पांचवां गाना ‘वॉच आउट’ 12 नवंबर 2023 को आया। सिद्धू का छठा गाना ‘ड्रिप्पी’ 2 फरवरी, 2024 को रिलीज हुआ। इसके बाद, 11 अप्रैल 2024 को ‘410’ और 30 अगस्त, 2024 को उनका आठवां गाना ‘अटैच’ रिलीज हुआ।
29 मई 2022 को हुई सिद्धू की हत्या
29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने संगीत जगत को झकझोर दिया। लॉरेंस गैंग के हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी, और तब से उनके प्रशंसक और परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं। हर बार जब उनका कोई नया गाना रिलीज होता है, तो उनके चाहने वालों के दिलों में यह अहसास जागता है कि ‘सिद्धू फिर से लौट आया है।’
ये भी पढ़ें- कैंसर का जोखिम कम करने में मदद करेगी चाय-कॉफी, रिसर्च में खुलासा
One Comment