
मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। लेकिन प्रतिबंध होने के बाद भी इसकी खुलेआम खरीद और बिक्री होती है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यापारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार चाइनीज मांझे की बिक्री पर पहले ही रोक लगा चुकी है। मैं सख्त चेतावनी देता हूं कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर उज्जैन जैसी ही कार्रवाई होगी।
#MadhyaPradesh में सरकार चायनीज मांजे की बिक्री पर पहले ही रोक लगा चुकी है।#Ujjain की दुखद घटना के बाद भी चाइनीज मांजे का अवैध व्यापार करने वाले नही सुधरे, तो उनके खिलाफ भी उज्जैन में लिए गए एक्शन की ही तरह मकान-दुकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। pic.twitter.com/Wgxk6kegw3
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 17, 2022
मकान-दुकान तोड़ने जैसी कार्रवाई
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उज्जैन की दुखद घटना के बाद भी चाइनीज मांझे का अवैध व्यापार करने वाले नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ भी उज्जैन में लिए गए एक्शन की तरह ही मकान-दुकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
मांझे की बिक्री पर पुलिस की नजर!
गृह मंत्री ने कहा कि प्रतिबंध होने के बाद भी चाइनीज मांझा बेचने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हमने इसको बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अब जो भी चाइनीज मांझा बेचते पाया गया उसके खिलाफ वैसी ही कार्रवाई होगी जैसी उज्जैन में हुई है। हालांकि मध्यप्रदेश पुलिस अब पतंग और मांझा बेचने वालों पर विशेष नजर रखेगी।
उज्जैन में मांझे ने ली छात्रा की जान
शनिवार को उज्जैन में 20 वर्षीय छात्रा नेहा आंजना की चाइनीज मांझे ने जान ले ली। बता दें कि नेहा अपनी बहन को साथ लेकर स्कूटर से जा रही थी। तभी अचानक जीरो पॉइंट ब्रिज पर उसकी गर्दन में मांझा उलझ गया और उसका गला कट गया। गला कटने की वजह से उसकी मौके पर ही की मौत हो गई।