
ग्वालियर। शहर में एक शख्स अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड से जान का खतरा महसूस कर रहा है। आरोप है कि उसकी पत्नी के चार बॉयफ्रेंड हैं और वह फिलहाल एक बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है। युवक ने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाने फूलबाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया।
पत्नी छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही
जनकपुरी निवासी अमित कुमार सेन का कहना है कि उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है। इन दिनों वह राहुल बाथम नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है। अमित ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर उनके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी थी। अब वह अपने छोटे बेटे को भी साथ लेकर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है।
जब अमित ने इसका विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसे डर है कि मेरठ में हुए ‘ड्रम हत्याकांड’ की तरह उसकी भी हत्या हो सकती है।
पुलिस ने नहीं की सुनवाई, धरने पर बैठा शख्स
अमित का कहना है कि वह इस मामले को लेकर कई बार जनकगंज थाने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वह परेशान होकर ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर मुख्यमंत्री के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया और मुख्यमंत्री से मदद की अपील की। युवक ने कहा- मैं अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड से अपनी जान बचाने के लिए पुलिस के पास गया, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद है।
कोई शिकायत नहीं आई : टीआई
जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक उनके पास इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि पूर्व में कोई आवेदन दिया गया होगा, तो उस पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। युवक की शिकायत पर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
One Comment