
मप्र में तेंदुए की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। झाबुआ जिले में नलदी के जंगल में एक तेंदुआ आज सुबह ग्रामीणों को दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के गार्ड को दी। वन विभाग टीम पहुंची जब तक तेंदुए की मौत हो गई। मृत तेंदुए को टीम फॉरेंसिक जांच के लिए इंदौर भेजा गया है।
वन विभाग को मृत मिला तेंदुआ
जानकारी के अनुसार, झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर झाबुआ परिक्षेत्र से सटे नल्दी गांव के जंगल में एक तेंदुआ तार में फंसा हुआ था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्रामीण द्वारा जंगली सुअर को पकड़ने के लिए तार फेंसिंग में यह फंदा लगाया था और रात में ही तेंदुआ उसमें फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। मौके पर आकर अधिकारियों ने इंदौर की टीम को झाबुआ बुलाया। टीम के कर्मचारी तेंदुए के नजदीक पहुंचे लेकिन कोई हल-चल नहीं हुई। टीम के कर्मचारी ने जब तेंदुए को देखा तो वह मर चुका था।
ये भी पढ़ें: सतना में सड़क हादसाः तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल
फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा इंदौर
वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कछवा का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। इंदौर की टीम को बुलाया गया। तेंदुए को फॉरेंसिक जांच के लिए इंदौर भेजा है जांच के बाद ही कारण पता चलेगा। वहीं वनमंडल अधिकारी एचएस पांडे ने बताया कि तेंदुआ नलदी बड़ी में तार के बाड़े में मृत अवस्था में मिला।
ये भी पढ़ें: रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: गोविंदगढ़ थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा