
मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज अहम बैठक हुई। इस बैठक में जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, संभाग और जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी सहित सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। सीएम के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।
मंडल पदाधिकारियों की नियुक्तियों पर किए गए सवाल
बैठक में जिला अध्यक्षों से मंडल पदाधिकारियों और कार्यसमिति के गठन की जानकारी मांगी गई। इसके साथ उनके जिले के हिसाब से मंडल कार्यसमिति और पदाधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल किए गए। बता दे कि जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को पहले ही जरूरी जानकारी साथ लाने के निर्देश दिए गए थे।
तीन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
- आजीवन सहयोग निधि की जिलेवार समीक्षा।
- 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस की तैयारी पर चर्चा।
- 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रमों की तैयारी पर चर्चा।
कई प्रमुख नेता हुए बैठक में शामिल
भिंड सांसद संध्या राय, सागर सांसद लता वानखेड़े, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, राज्यसभा सांसद माया नरोलिया, सुमित्रा बाल्मीक, विधायक चिंतामणि मालवीय, अनिल जैन कालूहेड़ा, हरिशंकर खटीक सहित पार्टी के कई तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें- दूल्हे के लुक में नजर आए कपिल शर्मा, ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का लुक किया शेयर, फैंस ने पूछा- घूंघट में कौन हैं?