
पटना। लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत अन्य सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सभी को जमानत दी है। इस मामले में अब 29 मार्च को अगली सुनवाई होगी। लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट पहुंचे थे. उनका हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है।
#WATCH | Land-for-job case: Lalu Yadav leaves from Delhi's Rouse Avenue Court.
The court grants bail to Rabri Devi, Misa Bharti, him & other accused in the matter and directed every accused to furnish Rs 50,000 personal bail bond & a like amount surety. pic.twitter.com/Qv4ElT6rbN
— ANI (@ANI) March 15, 2023
CBI ने जमानत का विरोध नहीं किया
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव के परिवार को कोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दे दी है। वहीं, सीबीआई ने इसका विरोध भी नहीं किया। सीबीआई के मुताबिक, लालू की इस साजिश में पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, भारतीय रेलवे में तत्कालीन महाप्रबंधक सौम्या राघवन, मुख्य कार्मिक अधिकारी कमल दीप मेनराई ने उनका साथ दिया। इनके अलावा पटना के महजाबाग, बिहटा के बिंदौल गांव और पटना शहर के निवासियों राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रवींद्र रे, किरण देवी, अखिलेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह ने भी इस साजिश में अहम भूमिका निभाई।
Land-for-job case | Delhi court grants bail to ex-Railway Min Lalu Prasad Yadav, ex-Bihar CM Rabri Devi, their daughter-RJD MP Misa Bharti & other accused. Court noted that CBI filed the chargesheet without arrest
Court directed every accused to furnish Rs 50,000 personal bail… https://t.co/v8rrQusMQo pic.twitter.com/DH2ZJLy6fU
— ANI (@ANI) March 15, 2023
लालू के करीबियों के घर ED का छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली, बिहार और यूपी में लालू यादव के करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी तेजस्वी यादव और लालू यादव की बेटियों के घर के अलावा अन्य राजद नेताओं के आवास पर भी कई गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए थे।
CBI ने लालू और राबड़ी से की थी पूछताछ
इससे पहले CBI ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की जांच के तहत सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर उनसे पूछताछ की थी। इसके अगले दिन मंगलवार को सीबीआई की टीम ने दिल्ली पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। बता दें कि यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने से संबंधित है।
अधिकारियों के अनुसार, यह पूछताछ ‘आगे की जांच’ के तौर पर की जा रही है, जिसमें जांच एजेंसी धन के लेनदेन और वृहद साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है। लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जा चुके हैं और अभी बीमार हैं। उनसे तथा उनकी पत्नी से नए सिरे से पूछताछ की विपक्षी दलों ने सोमवार को तीखी आलोचना की थी। प्रसाद के छोटे बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका परिवार केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लगातार विरोध करता रहा है और यही कारण है कि सीबीआई की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची।
लालू से पूछताछ को लेकर भड़कीं बेटी रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य ने 7 मार्च को ट्वीट कर लिखा था कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
नौकरी के बदले जमीन लेने का है आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू यादव जब केंद्रीय रेल मंत्री थे, तब रेलवे में नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली गई थी। इसी मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है? सीबीआई इसी मामले में लालू से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेलमंत्री थे, उस दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे।