ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

अमेजन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, भोपाल से आरोपी गिरफ्तार, अब तक 80 से अधिक बेरोजगारों को बना चुका है शिकार

भोपाल। अमेजन में टेलीकॉलर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर भोपाल और आसपास के दर्जनों बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तलैया निवासी नबील सिद्दीकी के रूप में हुई है, जो खुद पहले अमेजन की पुणे ब्रांच में काम कर चुका था। अपनी पूर्व नौकरी के अनुभव और अमेजन के नाम का सहारा लेकर वह बेरोजगार युवाओं को ठगता था।

अमेजन के नाम पर बनाता था फर्जी ई-मेल

एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी नबील अमेजन की पुणे ब्रांच में टेलीकॉलर के तौर पर कार्यरत रह चुका है। उसने उसी अनुभव का दुरुपयोग करते हुए फर्जी ई-मेल आईडी बनाई और अमेजन के नाम से युवाओं को नकली जॉइनिंग लेटर भेजने शुरू किए। इससे भरोसा जीतना आसान हो जाता था, और लोग बिना शक किए उसके झांसे में आ जाते थे।

समूह में भर्ती का देता था झांसा

जांच में सामने आया कि नबील युवाओं को एक साथ बैच में भर्ती करने का झांसा देता था। वह पहले कहता कि अमेजन को 30 लोगों की जरूरत है। फिर धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ाकर 50 और 100 तक कर देता था। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों से पैसा वसूलना था। शुरुआत में उसने 30 युवाओं को एक साथ पुणे भेजने की बात कही। फिर बताया कि जब तक संख्या 100 नहीं होती, चयन नहीं होगा। इस तरह वह लगातार युवाओं को पैसे जमा करने के लिए मजबूर करता रहा।

युवाओं की सतर्कता से हुआ पर्दाफाश

जब कई महीनों तक नियुक्ति नहीं हुई, तो कुछ युवाओं को संदेह हुआ। उन्होंने सीधे अमेजन कंपनी से संपर्क किया और तब सच्चाई सामने आई कि इस तरह की कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं चल रही है। इसके बाद ठगे गए युवाओं ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।

पिछले एक साल से फरार था आरोपी

क्राइम ब्रांच को आरोपी नबील की लंबे समय से तलाश थी। पिछले एक साल से वह फरार था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या नबील इस धोखाधड़ी को अकेले अंजाम दे रहा था या उसके पीछे कोई संगठित गिरोह है। साथ ही फरारी के दौरान वह किन-किन जगहों पर रहा और किन लोगों से उसका संपर्क था, इसकी भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में मानसून का कहर, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात; अगले चार दिन तक हेवी रेन का अलर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button