ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म… इस दिन खाते में आएंगे 1250 रुपए, सीधी से CM जारी करेंगे 24वीं किस्त

भोपाल। मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 मई को लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त के रूप में 1250 रुपए प्रति लाभार्थी के हिसाब से राशि जारी करेंगे। यह योजना की 24वीं किस्त होगी।

सीधी जिले के मंझौली से होगा राज्य स्तरीय सम्मेलन

लाड़ली बहना योजना के तहत 15 मई को राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सीधी जिले के मंझौली में होगा। जहां से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहनों के खातों में सीधे राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही बहनों से संवाद भी करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराएंगे।

2023 में हुई थी योजना की शुरुआत

गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। योजना के तहत शुरू में 1000 रुपए प्रति माह दिए जा रहे थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस योजना को और मजबूती देते हुए इसमें निरंतरता बनाए रखी है। इस योजना के तहत अब हर पात्र महिला को सालाना 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है।

ये भी पढ़ें- MP कैबिनेट के बड़े फैसले : जंगली हाथियों के लिए नई योजना को मंजूरी, किसानों को होगा जल्द भुगतान, इन प्रस्तावों पर भी मुहर

संबंधित खबरें...

Back to top button