खबरें ज़रा हटकेजबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Laddu Gopal Shop : जबलपुर में लड्डू की ऐसी अनोखी दुकान, जहां भगवान बने दुकानदार…!

जबलपुर में एक अनोखी लड्डुओं की दुकान इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस दुकान में न कोई दुकानदार है, न कोई कर्मचारी, और न ही कोई CCTV कैमरा! यहां खुद भगवान श्री लड्डू गोपाल विराजमान हैं और वही इस दुकान के मालिक भी हैं। दुकान का नाम भी भगवान के नाम पर रखा गया है और खास बात यह है कि लड्डू गोपाल के नाम से ही बैंक ऑफ बड़ौदा में एक खाता भी खुलवाया गया है।

आस्था से जन्मा यह अनोखा विचार

नेपियर टाउन के रहने वाले विजय पांडे वर्षों से लड्डुओं का व्यापार कर रहे हैं और भगवान कृष्ण के प्रति उनकी गहरी आस्था रही है। एक दिन उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया, जो मिठाई खरीदना चाहता था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। विजय पांडे ने बिना कुछ सोचे-समझे उसे एक किलो लड्डू दे दिए और कहा कि जब पैसे हों, तब चुका देना। इसी घटना ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने घरवालों से चर्चा कर इस अनोखी दुकान की शुरुआत की, जहां लड्डू गोपाल ही दुकानदार बने।

खुद लीजिए लड्डू और खुद ही करिए भुगतान!

इस दुकान में पूरी सेल्फ-सर्विस व्यवस्था है। अलग-अलग वजन के लड्डुओं के पैकेट रखे हैं, जिन पर कीमत लिखी है। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार लड्डू उठाते हैं और पास रखे पैसे से खुद ही भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड भी लगाया गया है। खास बात यह है कि अगर किसी के पास पैसे नहीं हैं तो वह उधार भी लड्डू ले सकता है और बाद में पैसे चुका सकता है।

गरीब बच्चों के लिए समर्पित होगी पूरी कमाई

विजय पांडे ने बताया कि हर महीने दुकान की कमाई का पूरा हिसाब भगवान लड्डू गोपाल के सामने किया जाएगा। लड्डू बनाने के खर्च के बाद जो भी लाभ होगा, वह सीधे लड्डू गोपाल के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। यह पैसा गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा और इलाज में खर्च किया जाएगा, क्योंकि बच्चे ही भगवान का सच्चा रूप होते हैं।

यह दुकान सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि आस्था और सेवा का प्रतीक बन चुकी है, जहां न केवल ईमानदारी की परीक्षा होती है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद भी की जाती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button