Manisha Dhanwani
8 Dec 2025
Garima Vishwakarma
7 Dec 2025
Garima Vishwakarma
7 Dec 2025
Garima Vishwakarma
6 Dec 2025
Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2। लोकप्रिय टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है – तुलसी विरानी यानी स्मृति ईरानी की फिर से पर्दे पर वापसी। साल 2000 में टेलीकास्ट हुआ यह शो 2008 तक लोगों की शामों का हिस्सा रहा और अब इसका सीजन 2 भी बनने जा रहा है।
सोशल मीडिया पर ‘इंस्टैंट बॉलीवुड’ नाम के एक पेज ने स्मृति ईरानी का पहला लुक शेयर किया, जिसमें वो एक बार फिर मैरून साड़ी, लाल बिंदी और ट्रेडिशनल गहनों के साथ अपने उसी पुराने ‘तुलसी’ अवतार में नजर आ रही हैं। फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा – बचपन की यादें लौट आईं। वहीं एक अन्य फैंस ने कहा- तुलसी आज भी वैसी ही लगती हैं। प्लीज उन्हें लेकर जजमेंटल मत बनिए, उन्होंने अपना किरदार पूरी ईमानदारी से निभाया है।
कुछ दिन पहले स्मृति ईरानी ने शो की 25वीं सालगिरह पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- 25 साल पहले एक कहानी भारतीय घरों में दाखिल हुई और चुपचाप अनगिनत जिंदगियों का हिस्सा बन गई… ये सिर्फ शो नहीं, एक भावना थी। परिवारों के साथ बिताए लम्हों की याद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 3 जुलाई 2025 से ऑन एयर होना था, लेकिन अब इसके प्रीमियर में थोड़ी देरी हो गई है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
इस शो के पहले सीजन में अमर उपाध्याय (मिहिर), सुधा शिवपुरी (अंबा), मंदिरा बेदी (मंदिरा) जैसे सितारों ने घर-घर में पहचान बनाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि नए सीजन में कौन-कौन से पुराने चेहरे नजर आते हैं।
जिस तरह से दर्शकों में पुराने शोज के लिए nostalgia बढ़ रहा है, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की वापसी टीवी की दुनिया में नई शुरुआत और पुरानी भावनाओं का संगम साबित हो सकती है।