ताजा खबरराष्ट्रीय

कुणाल कामरा को T Series का नोटिस, पैरोडी सॉन्ग पर किया कॉपीराइट क्लेम, कॉमेडियन बोलें- कठपुतली बनना बंद करो…! 

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों पैरोडी सॉन्ग मामले को लेकर काफी विवादों में हैं। पुलिस के समन के बाद अब उन्हें T-Series ने भी नोटिस जारी किया है। दरअसल, T-Series ने कुणाल के पैरोडी सॉन्ग पर कॉपीराइट क्लेम किया है। इस बात की जानकारी खुद कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा-  ‘हैलो @TSeries, कठपुतली बनना बंद करो। मैंने इसके लिए किसी म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया है।’ इस पोस्ट पर लोगों के भी कई रिएक्शन्स सामने आए। बता दे कि कुणाल ने अपने एक शो के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर एक पैरोडी सॉन्ग गाय, जिस पर पूरा विवाद शुरू हुआ। 

कुणाल कामरा का T Series को जवाब 

T Series का जवाब देते हुए कुणाल ने लिखा- ‘हैलो @TSeries, कठपुतली बनना बंद करो। मैंने इसके लिए किसी म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया है। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो हर कवर सॉन्ग/डांस वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर्स कृपया इस पर ध्यान दें। भारत में सभी मोनोपोली माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इसे देखें और डाउनलोड करें।’

कुणाल का सिस्टम के खिलाफ बयान- यूजर्स 

जैसे ही इसकी जानकारी दी, सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपने रिएक्शंस देना शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘आप टी-सीरीज से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं। टी-सीरीज ने अतीत में उन्हीं गायकों और संगीतकारों के अधिकारों का उल्लंघन किया है, जिन्होंने उनके लिए गाने बनाए हैं, चाहे वह स्टेज परफॉर्मेंस के लिए हो, रीमेक के लिए हो या फिर अपने खुद के गानों का इस्तेमाल करने के लिए। कल्पना कीजिए कि कोई गायक अपने खुद के गाने का इस्तेमाल नहीं कर सकता। यह कुछ भी नहीं है।’ 

वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया, ‘यह कुणाल कामरा का सिस्टम के खिलाफ बयान है।’ 

FIR के बाद कुणाल को भेजा गया दूसरा समन

शिंदे समर्थकों के विरोध और होटल में तोड़फोड़ की घटना के बाद कुणाल कामरा पर FIR दर्ज की गई थी। मुंबई पुलिस ने पहले उन्हें समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद 27 मार्च को पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया है। उनके वकील ने 7 दिन का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया।

25 मार्च को कुणाल ने एक और पैरोडी सॉन्ग पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने ‘हम होंगे कामयाब’ गाने की लाइन बदलकर ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ कर दी। कुणाल कामरा का यह महाराष्ट्र सरकार पर तंज था।

ये भी पढ़ें- ईडी ने कहा- जब्त सोना और कैश सौरभ शर्मा का, 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क, ज्ञात आय स्रोतों से कहीं अधिक

संबंधित खबरें...

Back to top button