
मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर एक पैरोडी सॉन्ग और व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है और पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
मुंबई पुलिस ने भेजा समन
कुणाल कामरा फिलहाल मुंबई में नहीं हैं, इसलिए पुलिस ने उनके घर समन भेजा, जिसे उनके पिता को सौंपा गया। साथ ही, उन्हें व्हाट्सएप के जरिए भी समन भेजकर जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उनकी कॉल रिकॉर्डिंग, कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच करने का निर्णय लिया है।
‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’ – कुणाल कामरा का जवाब
इस विवाद के बाद कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर साफ कहा कि, वे अपने बयान से पीछे नहीं हटेंगे और माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने लिखा, “मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। मैंने बिल्कुल वही कहा, जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था।”
शूटिंग वेन्यू पर तोड़फोड़
महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने कामरा के स्टैंडअप शो से नाराज होकर मुंबई में उस जगह पर तोड़फोड़ की, जहां यह शो शूट किया गया था। यूनिकॉन्टिनेंटल होटल स्थित ‘हैबिटेट’ कॉमेडी क्लब में इस शो को रिकॉर्ड किया गया था। इस मामले में पुलिस ने शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कनाल और विभाग प्रमुख श्रीकांत सरमालकर समेत अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
क्या था कुणाल कामरा का जोक?
23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। जिस पर विवाद हुआ।
कुणाल कामरा के गाने के बोल
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !
एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।
मंत्री नही है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र की राजनीति में दल-बदल की परंपरा शुरू की। उन्होंने कहा, “पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना खुद शिवसेना से बाहर हो गई, फिर एनसीपी खुद एनसीपी से बाहर हो गई। एक वोटर को 9 बटन दे दिए गए, जिससे वह पूरी तरह कन्फ्यूज हो गया। यह सब चालू करने वाला शख्स एक बहुत बढ़िया जिले ठाणे से आता है।”
शिंदे गुट का आरोप – ‘डिप्टी सीएम का अपमान’
शिंदे गुट के नेताओं ने आरोप लगाया कि, कामरा की पैरोडी में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लुक और उनके ऑटो रिक्शा चलाने के पुराने दिनों का मजाक उड़ाया गया है। इस वीडियो में ‘गद्दार’ और ‘दलबदलू’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया था, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थक नाराज हो गए।
राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं
देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के सीएम) – “स्टैंडअप कॉमेडी की आजादी है, लेकिन कोई भी कुछ भी नहीं बोल सकता। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
अजित पवार (डिप्टी सीएम) – “किसी को भी कानून और संविधान से बाहर जाकर कुछ नहीं कहना चाहिए। सबको अपनी बात सीमाओं में रहकर कहनी चाहिए।”
उद्धव ठाकरे (शिवसेना UBT प्रमुख) – “मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा। गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है।”
संजय राउत (शिवसेना UBT नेता) – “अगर कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्यात्मक गाना लिखा, तो शिंदे गुट को मिर्ची क्यों लगी?”
जांच में सहयोग करेंगे कुणाल
कुणाल कामरा को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह मुंबई में नहीं हैं, लेकिन कानून का पालन करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला केवल एक व्यंग्य या स्टैंडअप कॉमेडी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि अब यह एक बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है।
2 Comments