अन्यताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

बाप चुरा लिया… कॉमेडियन कुणाल कामरा के शिंदे पर तंज से बवाल, शिवसैनिकों ने स्टूडियो में की तोड़फोड़, गिरफ्तारी की मांग

मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक वीडियो महाराष्ट्र की राजनीति में विवादों का कारण बन गया है। इस वीडियो में बिना नाम लिए ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया गया, जिससे शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। रविवार (23 मार्च) को वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मुंबई के ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ होटल और स्टूडियो पहुंचे, जहां इस वीडियो को शूट करने का दावा किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में पहले ही राजनीतिक हलचल तेज थी, औरंगजेब विवाद और फिल्म ‘छावा’ पर मचे हंगामे के बाद अब इस नए विवाद ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है।

वीडियो में ऐसा क्या कहा?

कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की धुन पर एक व्यंग्यात्मक गीत बनाया, जिसमें महाराष्ट्र की राजनीति और दल-बदल की घटनाओं पर कटाक्ष किया गया। गाने में शिंदे का जिक्र ‘ठाणे की रिक्शा’ और ‘गद्दार’ जैसे शब्दों से किया गया, जिससे शिवसेना कार्यकर्ता नाराज हो गए।

कुणाल कामरा के गाने के बोल

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय !

एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए।

मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए

ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों ओआ चश्मा हाय।

मंत्री नही है वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाये उसमें ही वो छेद कर जाए।

मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए।

तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।

ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय!

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार इलाके के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इसके बाद वे खार पुलिस स्टेशन पहुंचे और कुणाल कामरा को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

देखें वीडियो…

शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, “मुंबई पुलिस को कुणाल कामरा को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। हम शिवसेना स्टाइल में ट्रीटमेंट करेंगे।” वहीं शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने धमकी देते हुए कहा कि, कुणाल कामरा को पूरे भारत में घूमने नहीं दिया जाएगा।

कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज

इस विवाद के चलते शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने किया समर्थन

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत और विधायक आदित्य ठाकरे ने कुणाल कामरा के समर्थन में बयान दिया है। राउत ने कहा, “कुणाल एक जाने-माने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक व्यंग्य गीत लिखा, जिससे शिंदे गुट को मिर्ची लग गई। देवेंद्र फडणवीस कमजोर गृहमंत्री साबित हो रहे हैं।”

आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट किया, “शिंदे के कायर गुट ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया, क्योंकि कुणाल ने उनके नेता पर सच बोलने का साहस किया।

शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कुणाल के समर्थन में ट्वीट किया, “Dear Kunal, Stand strong. जिस गिरोह को तुमने उजागर किया है, वे तुम्हारे पीछे पड़ेंगे। लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता।”

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हीरानगर में 2-3 टेररिस्ट छुपे होने की आशंका, दोनों ओर से फायरिंग जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button