
मुंबई। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों में बने हुए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान और पैरोडी सॉन्ग के चलते मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ तीन नए केस दर्ज हुए हैं। पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए समन जारी किया, जबकि मद्रास हाईकोर्ट से उन्हें 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत मिल चुकी है।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो में महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करते हुए पैरोडी सॉन्ग गाया था, जिसमें उन्होंने शिंदे को गद्दार बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों ने खार स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ की। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
कामरा के खिलाफ दर्ज हुए मामले
मुंबई पुलिस के मुताबिक, कुणाल कामरा के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज की गई हैं-
- पहली शिकायत जलगांव की मेयर द्वारा दर्ज कराई गई।
- दूसरी शिकायत नासिक के एक होटल व्यवसायी ने की।
- तीसरी शिकायत एक बिजनेसमैन ने दर्ज कराई।
इसके अलावा, महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति ने 27 मार्च को उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार किया। इस मामले को विशेषाधिकार हनन समिति को भेज दिया गया है।
कुणाल कामरा पर पुलिस की कार्रवाई
- 24 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई।
- 31 मार्च को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया।
- पुलिस कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की जांच कर रही है।
- शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ में शामिल 40 लोगों पर भी FIR दर्ज हुई।
हाईकोर्ट से मिली राहत
हालांकि, मद्रास हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल तक कुणाल कामरा को अग्रिम जमानत दी है। उन्होंने कोर्ट में तर्क दिया कि, वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के निवासी हैं और मुंबई जाने पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं से उन्हें जान का खतरा है।
पैरोडी सॉन्ग पर विवाद
कुणाल कामरा ने तीन पैरोडी सॉन्ग गाए, जो विवाद का कारण बने:
23 मार्च – एकनाथ शिंदे पर पैरोडी
‘ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय… गुवाहाटी में छुप जाए।’
इसमें शिंदे को गद्दार और दल बदलू बताया गया।
25 मार्च – देश की अर्थव्यवस्था पर पैरोडी
‘हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश…’
इसमें बेरोजगारी और आर्थिक बदहाली पर तंज कसा गया।
26 मार्च – निर्मला सीतारमण पर पैरोडी
‘कहते हैं इसको… तानाशाही, आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई।’
इसमें वित्त मंत्री पर कटाक्ष किया गया।
टी-सीरीज ने भेजा कॉपीराइट नोटिस
गाने की पैरोडी बनाने के कारण टी-सीरीज ने कुणाल कामरा को कॉपीराइट नोटिस भेजा। इस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी- “पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। अगर मेरा वीडियो हटाओगे तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो भी हटाना पड़ेगा।”
कुणाल कामरा का बयान: “माफी नहीं मांगूंगा”
कुणाल कामरा ने इस पूरे विवाद पर कहा- “अगर कोई नेता मजाक बर्दाश्त नहीं कर सकता तो यह मेरी गलती नहीं है। मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। भीड़ ने जो तोड़फोड़ की, क्या उन पर भी कानून लागू होगा?”
शिंदे बोले- कामरा ने सुपारी लेकर यह सब किया है
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- “हास्य और कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। ऐसा लगता है कि कामरा ने सुपारी लेकर यह सब किया है।”
ये भी पढ़ें- कुणाल कामरा को T Series का नोटिस, पैरोडी सॉन्ग पर किया कॉपीराइट क्लेम, कॉमेडियन बोलें- कठपुतली बनना बंद करो…!