ताजा खबरराष्ट्रीय

कोरबा की कोयला खदान में बड़ा हादसा : चोरी करने घुसे तीन युवकों में से दो की मौत, एक गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) गेवरा कोयला खदान में हादसा हो गया। कोयला चोरी करने के इरादे से खदान में घुसे तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना खदान के बाहर, कोयला ढेर के पास हुई।

मृतकों की पहचान, एक युवक घायल

इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं तीसरा युवक साहिल धनवार (19 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक किसी तरह जान बचाकर बाहर निकला और गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

खदान के किनारे ढहे कोयले के ढेर में दबे युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा खदान के करीब 20-25 फीट ऊंचे कोयले के ढेर पर हुआ, जहां युवक चोरी से कोयला निकालने की कोशिश कर रहे थे। अचानक ढेर ढह गया और तीनों युवक उसके नीचे दब गए। यह स्थान खदान की सक्रिय खनन क्षेत्र से बाहर का हिस्सा था।

देखें VIDEO….

SECL ने खनन हादसे से किया इनकार

SECL बिलासपुर के पीआरओ शनिष चन्द्र ने स्पष्ट किया कि यह कोई खनन दुर्घटना नहीं है और SECL के किसी कर्मी को इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह हादसा खदान की सीमा के बाहर हुआ है, जहां कुछ स्थानीय लोग अवैध रूप से कोयला निकालने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायल युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोयला चोरी की इस कोशिश में और कौन लोग शामिल थे।

अवैध कोयला खनन पर फिर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर कोरबा क्षेत्र में जारी अवैध कोयला खनन और चोरी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इन पर प्रभावी रोक नहीं लगाई जा सकी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button