
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। यहां चार्टर्ड बस और ट्राले की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि, चार यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है। सूचना मिलने पर मेनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खरगोन-इंदौर मार्ग पर हादसा
जानकारी के मुताबिक, खरगोन-इंदौर मार्ग पर ग्राम निमगुल के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बस खरगोन से इंदौर जा रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राले से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले का ड्राइवर फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। वहीं, बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान नारायण पिता घूलजी खजूरी राजगढ़ का निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।