ताजा खबरराष्ट्रीय

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, पीछे का हिस्सा टूटा, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा

केदारनाथ में आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिसमें उसका पिछला हिस्सा टूट गया। राहत की बात ये रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई।

मरीज को लेने आया था ऋषिकेश एम्स का हेलीकॉप्टर

जानकारी के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर ऋषिकेश एम्स का था और एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ जा रहा था। हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट मौजूद थे। हेलीपैड से करीब 20 किलोमीटर पहले तकनीकी समस्या आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

पहले भी हो चुकी है केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग

ये पहली बार नहीं है जब केदारनाथ में किसी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई हो। कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। हालांकि हर बार यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button