ताजा खबरराष्ट्रीय

बीच रास्ते लड़की की भरी मांग, बोला- गाड़ी तैयार है तुम… बिहार के कटिहार से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को रास्ते में रोककर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा। घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ बरारी थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता की मां ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘मेरी बेटी रोजाना की तरह पढ़ाई के लिए सूजापुर हाईस्कूल जा रही थी। इसी बीच सुनसान रास्ते में राजू राम के बेटे धर्मचंद कुमार राम ने मेरी बेटी को पड़कर जबरन मांग में सिंदूर भर दिया। फिर उसे डरा धमका कर अपने साथ लेकर जाने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे उसके ममेरे भाई ने उसे चिल्लाता देखा और दौड़कर मौके पर पहुंचा। जिसे आता देख आरोपी युवक अपने साथियों के साथ भाग निकला। आरोपी पहले से ही सुनसान रास्ते पर घात लगाकर छात्रा का इंतजार कर रहा था। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया।

2 महीने पहले भी की थी छेड़छाड़

मां ने आगे बताया कि, दो महीने पहले भी मनचले ने उनकी बेटी के साथ रास्ते में छेड़छाड़ की थी। इस संबंध में बरारी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद बॉन्ड भरवाया गया था। वहीं अब फिर से छात्रा के परिजन बरारी थाना पहुंचे और थाने में आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि, पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

ये भी पढ़ें- आदिवासी महिला से रेप-मर्डर की कोशिश : गुस्साए लोगों ने धार्मिक स्थल पर किया पथराव, जलाईं दुकानें; तेलंगाना के जैनूर में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

संबंधित खबरें...

Back to top button