भोपालमध्य प्रदेश

करणी सेना का आंदोलन खत्म, 18 सूत्रीय मांगें दो महीने में पूरी करने का मिला आश्वासन

भोपाल। राजधानी में जारी करणी सेना का आंदोलन बुधवार रात खत्म हो गया। सरकार ने करणी सेना के पदाधिकारियों को दो महीने में 18 सूत्रीय मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। मंत्री अरविंद भदौरिया ने करणी सेना प्रमुख जीवंत सिंह शेरपुर से मुलाकात कर आंदोलन खत्म कराया। सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि हम सरकार काे दो महीने का वक्त देते हैं। उम्मीद है कि सरकार वादा पूरा करेगी। हालांकि, आरक्षण समेत 3 मांगों के लिए सरकार ने कमेटी बनाने का फैसला किया है। मंत्री भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सबकी बात सुनने वाले हैं। आपकी जो भी बातें संवैधानिक व्यवस्था के अंतर्गत होंगी और मध्यप्रदेश के हित में होंगी, न्यायोचित होंगी, उनपर विचार करेंगे।

जल्द पूरी करें मांगें

करणी सेना के पदाधिकारियों का कहना है कि अभी ये लड़ाई जारी है। सरकार ने हमें लिखित में दिया है कि हम इन मांगों को डिस्कस करके कमेटी के जरिये पूरा करेंगे। उम्मीद है कि दो महीने में ये मांगें पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं और जिन्होंने पदायात्रा की है, उन्हें जाता है। हमारी डिमांड है कि सरकार ने जो मांगें मानी हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button