
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान एक ढाबे पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक हो गया। पुरकाजी थाना क्षेत्र स्थित एनएच-58 हाईवे पर श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ ढाबे पर खाना खाने पहुंचे कांवड़ियों ने भोजन में प्याज मिलने और बिल मांगने को लेकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ढाबे में तोड़फोड़ की गई और एक कांवड़िए को मामूली चोटें भी आईं।
धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि ढाबे में जो खाना उन्हें परोसा गया, उसमें प्याज मिला हुआ था। कांवड़ियों का कहना था कि यह उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है, क्योंकि यात्रा के दौरान वे सात्विक भोजन ही ग्रहण करते हैं। जैसे ही उन्हें प्याज का टुकड़ा नजर आया, उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
ढाबा संचालक ने कहा- बिल मांगने पर हुआ विवाद
ढाबे के मालिक धीरज पंवार ने इस मामले में अलग ही दावा किया है। उनका कहना है कि विवाद सिर्फ प्याज को लेकर नहीं, बल्कि बिल मांगने पर हुआ। उन्होंने बताया कि रात करीब 3 बजे कुछ कांवड़िए ढाबे पर रुके और खाना खाया। जब उनसे भुगतान की बात कही गई, तो वे भड़क गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद कांवड़ियों ने कुर्सियां और बर्तन फेंकते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात किए काबू में
घटना की सूचना मिलते ही पुरकाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। दोनों पक्षों से बातचीत के बाद माहौल शांत कराया गया। घायल कांवड़िए को प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके।