
चीन के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां गुइझोउ प्रांत में बस पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 47 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, चीन के संदू काउंटी में एक्सप्रेस-वे पर एक बस पलट गई। दुर्घटना रविवार सुबह प्रांतीय राजधानी गुइयांग से लगभग 170 किमी दक्षिण पूर्व में संदू काउंटी में हुई। स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि, बस में कुल 47 लोग सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
42 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी आग
हाल ही में चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा में एक 42 मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस घटना का वीडियो भी सामाने आया था जिसमें साफ देखने को मिला कि नीचे के मंजिल से लेकर ऊपरी मंजिल तक आग ने विक्राल रूप लिया हुआ था। रिपोर्ट में बताया कि, ये बिल्डिंग चीन की दूरसंचार कंपनी चाइना टेलीकॉम का दफ्तर है। हालांकि उसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।