
नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस ने हिसार में ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वो अपने ट्रैवल व्लॉगिंग के माध्यम से संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को साझा की। ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धाराओं 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया।
NIA जांच में हुए खुलासे
NIA जांच में सामने आया हैं कि ज्योति ने पिछले 6 महीनों में तीन बार वाराणसी की यात्रा की थी और वहां के धार्मिक स्थलों के वीडियो बनाए थे। इसके अलावा उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी उन्होंने वीडियो शूट किए, जिनकी जांच उज्जैन पुलिस कर रही हैं।

ज्योति मल्होत्रा केस टाइमलाइन
- 15 मई 2025 – ज्योति की गिरफ्तारी : हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को भारत की जानकारी भेजने के जुर्म में उसके घर से गिरफ्तार किया
- 17 मई 2025 – 5 दिन की रिमांड : ज्योति को गिरफ्तार कर पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया।
- 18 मई 2025 – शुरुआती जांच : पुलिस ने ज्योति के मोबाइल फोन, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच शुरू की। शुरूआती जांच में पता चला कि वो पाकिस्तान के ISI कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ‘दानिश’ के संपर्क में थीं।
- 19 मई 2025 – NAI की पूछताछ : NAI ज्योति को चंडीगढ़ ले गई और 7 घंटे तक पूछताछ की।
- 20 मई 2025 – बॉर्डर इलाकों की पहचान : पुलिस ने उन बॉर्डर क्षेत्रों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की, जहां ज्योति ने व्लॉगिंग वीडियो शूट किए थे। इस जांच में ये पता चला कि ज्योति वीडियो के माध्यम से संवेदनशील जानकारी साझा कर रही थी।
- 21 मई 2025 – मुंबई यात्राओं की जांच : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी ज्योति मल्होत्रा की मुंबई यात्राओं की जांच के आदेश दिए। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या इन यात्राओं के दौरान कोई सुरक्षा का खतरा उत्पन्न हुआ था या कोई संदिग्ध गतिविधियां हुई थीं।
- 22 मई 2025 – पुलिस रिमांड बढ़ी : हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड को 4 दिनों के लिए और बढ़ा दिया हैं। इस दौरान, पुलिस उनके बैंक अकाउंट और अन्य डिजिटल एविडेंस की जांच करेगी।
पहलगाम हमले में ज्योति की भूमिका
दअसल, पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले से पहले दिसंबर में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। पुलिस इस यात्रा और हमले के समय के बीच संबंधों की जांच कर रही है। जिसमें सामने आया हैं कि ज्योति ने सोशल मीडिया पर सिर्फ खुद की पर्सनल आईडी और इनक्रेडिबल पहलगाम को ही फॉलो किया था।
सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियां
पहलगाम हमले के बाद ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सतर्क नहीं थे। उसने इस हमले के लिए सरकार और आम जनता दोनों को जिम्मेदार ठहराया। वहीं एक अन्य वीडियो में उन्हें एक व्यक्ति के साथ देखा गया, जो हमले के बाद पाकिस्तान हाई कमीशन में केक ले जाते हुए देखा गया था। इससे उसके पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ संबंधों पर सवाल उठे हैं।
गोल्डन टेंपल और टूरिस्ट स्पॉट के भेजे वीडियो
NIA जांच में पता चला हैं कि ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो लोकेशन के साथ वॉट्सएप, स्नैप चेट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों को भेजे थे।
ज्योति की डायरी की कहानी
ज्योति की घर से एक डायरी मिली हैं जिसमें जिसमें उसने पाकिस्तान की जनता से मिली मोहब्बत का जिक्र किया है। हालांकि, पुलिस को अब तक यह प्रमाण नहीं मिला है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन किया या किसी पाकिस्तानी नागरिक से विवाह किया।
इस मामले में ज्योति के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है। पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। उन्होंने भरोसा जताया है कि ज्योति जल्द ही निर्दोष साबित होकर घर लौटेगी।
ज्योति जासूस के साथ कई लोग शामिल
ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान जासूसी के आरोप में अब तक कई भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। नौमान इलाही, अरमान, देवेंद्र ढिल्लों, मोहम्मद तारीफ, प्रियंका सेनापति, अर्जुन, शहजाद, गजाला इन सभी का ISI के एजेंट दानिश के साथ संपर्क हैं। ये लगातार भारत से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान में साझा करते हैं।
यूट्यूबर यात्री डॉक्टर भी हैं पाक जासूस
ट्रैवल व्लॉगर नवांकुर चौधरी, जिन्हें ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से जाना जाता है। हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों के कारण चर्चा में आए हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था, जहां उनकी एक तस्वीर वायरल हुई।
फिलहाल, नवांकुर चौधरी आयरलैंड में हैं। वहीं से एक वीडियो जारी कर उन्होंने इन आरोपों को बेसलेस (बिना आधार के) बताते हुए खारिज किया है। उनका कहना है कि वह पाकिस्तान में केवल एक बार गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं।