
मध्यप्रदेश में अब गर्मी ने अपना पूरा जोर दिखाना शुरू कर दिया है। बारिश और आंधी का असर खत्म हो गया है और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। इन दिनों राज्य में नर्मदापुरम के बाद भोपाल दूसरी सबसे गर्म रात वाला शहर रहा। कहीं-कहीं लू चलने की भी आशंका है, इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और धूप में ज्यादा न निकलने की सलाह दी हैं।
धूप से बचने के लिए लोगों का जुगाड
तेज धूप और उमस भरी गर्मी में लोगों को घर से निकलने में सोचना पड़ रहा है। तपती गर्मी के कारण सड़को पर सन्नाटा छा गया हैं। भोपाल में लोग धूप से बचने के लिए छाते लेकर बाहर निकल रहे हैं, वहीं इंदौर में बारातें टेंट के साथ निकल रही हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सके।
बुधवार की रात रही सबसे गर्म
इन दिनों नर्मदापुरम के बाद भोपाल दूसरी सबसे गर्म रात वाला शहर बना है, जहां रात का तापमान 27.2 डिग्री तक पहुंच गया। मालवा, निमाड़, इंदौर और उज्जैन इलाके सबसे ज्यादा गर्म हैं। वहीं ग्वालियर और चंबल में गर्म हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। गर्मी के साथ बारिश का दौर भी जारी रहा। धार और पांढुर्णा में पानी गिरा। रात में खरगोन, बालाघाट, सिवनी, मंडला, बड़वानी, बुरहानपुर और बैतूल में भी मौसम बदला रहा।
44 डिग्री के पार जा सकता है पारा
पिछले तीन सालों से मध्यप्रदेश में लगातार तेज गर्मी देखने को मिल रही है और इस बार भी तापमान और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के तीसरे हफ्ते में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और नर्मदापुरम में दिन का तापमान 42 से 44 डिग्री और रात का तापमान 25 से 27 डिग्री तक जा सकता है। प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हीटवेव चलने की भी संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश के सबसे गर्म शहर
पिछले दिनों सबसे गर्म रतलाम रहा, जहां तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल सबसे गर्म रात शहर बना। नर्मदापुरम में 41.6 डिग्री, खंडवा में 41.5 डिग्री, शाजापुर में 41.1 डिग्री और खंडवा-नरसिंहपुर में पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 40.7 डिग्री, धार में 40.4 डिग्री और गुना में तापमान 40.3 डिग्री पहुंच गया।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद : कैंसर मरीज ने पहले पत्नी को मारा, फिर कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में किया चौंका देने वाला खुलासा