ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

शहरी बाबू..दिल लहरी बाबू पर 76 की मुमताज और 90 की आशा ने याद दिलाया गुजरा जमाना, जमकर वायरल हो रहा है VIDEO

एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो ने मानो गुजरा हुआ जमाना लौटा दिया हो। पुराने दौर की सुपर स्टार मुमताज और सुपर सिंगर आशा भोसले की जुगलबंदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे  देखकर कोई ये सोच भी नहीं सकता कि 1973 मे रिलीज हुई लोफर फिल्म में अपने ऊपर ही फिल्माए गाने “शहरी बाबू, दिल लहरी बाबू, पग बांध गया घुंघरू” पर छम-छम नाच रहीं अदाकारा मुमताज क्या वाकई 76 की हो गई हैं।

इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि इस नृत्य में उनका साथ दे रहीं आशा भोसले भी कहीं से 90 की नहीं लग रही हैं। दोनों के बीच डांस की जुगलबंदी देखते ही बनती है। मुमताज तो हूबहू उन्हीं शोख-चंचल अदाओं के साथ इस वीडियो में नाचती हुईं नजर आ रही हैं, जैसी वे पर्दे पर दिखाई दी थीं।

लोगों का जीता दिल, खूब आ रहे कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने मुमताज के बीते दिनों की याद दिला दी है। इस डांस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं। इंस्टा पर सुदिती नाम की एक यूजर ने कमेंट लिखा कि डियर मुमताज आपके लिए 76 नहीं 16 लिखा जाना चाहिए। इसके अलावा अलग अलग वेबसाइट्स पर भी दर्शकों ने खूब कमेंट किए हैं, जिनमें से ज्यादातर मुमताज और आशा भोंसले की एज को लेकर हैं, सभी ने यही कहा है कि दोनों को बढ़ती उम्र छू तक नहीं पाई है। इसके अलावा ढेरों ऐसे कमेंट आए हैं जिनमें इस वीडियो के जरिए लोगों ने बॉलीवुड के गोल्डन एरा को याद किया है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें….

https://x.com/psamachar1/status/1731702267298943246?s=20

 

फरीदा जलाल की जगह आशा भोंसले ने दिया साथ

लोफर के ओरिजिनल सुपरहिट सॉन्ग में मुमताज के साथ फरीदा जलाल थीं लेकिन इस बार उनकी जगह इस गाने की सिंगर आशा भोसले नजर आईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो गए इस वीडियो में मुमताज के साथ आशा भोंसले भी थिरक रही हैं। इस वीडियो में ब्लैक कलर के सूट में मुमताज और ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में आशा दिख रही हैं। ये वीडियो एक किटी पार्टी का बताया जा रहा है। अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार मुमताज ने दो दशक पहले फिल्मों को टाटा बोल दिया था। एक दौर वह भी था जब सत्तर और अस्सी के दशक में मुमताज के लिए फिल्मों में खास तौर पर किरदार लिखे जाते थे।

ये भी पढ़ें – Ranbir Kapoor की फिल्म Animal के इवेंट में मंत्री Malla Reddy के बिगड़े बोल, बोले- बॉलीवुड पर राज करेगा तेलुगु; ट्रोलर्स ने दिया स्टैंड-अप कॉमेडियन का टैग

 

संबंधित खबरें...

Back to top button