
मुंबई। सिंगर जुबिन नौटियाल गुरुवार सुबह तड़के एक दुर्घटना का शिकार हो गए। दरअसल, वे घर पर सीढ़ियों से गिर गए। जिस वजह से जुबिन को गंभीर चोटें आईं हैं, उन्हें इलाज के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन की कोहनी टूट गई है। इसके अलावा उनके सिर, पसलियों और माथे पर भी चोट लगी है।
दाएं हाथ का होगा ऑपरेशन
जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘तू सामने आए’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने को उन्होंने सिंगर योहानी के साथ गाया है। गुरुवार को नौटियाल और योहानी को साथ में गाने के लॉन्च पर देखा गया था। इसके बाद ही यह हादसा हुआ है। इस एक्सीडेंट के चलते सिंगर को अपने दाएं हाथ का ऑपरेशन करवाना पड़ेगा। उन्हें डॉक्टरों ने दांए हाथ का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है।
कई हिट गाने दे चुके हैं जुबिन
जुबिन अपने हालिया ट्रेंडिंग गानों “तू सामने आए,” “मानिके,” “बना शराबी” और अन्य के लिए चर्चा में रहे हैं। “रातां लंबियां,” “लुट गए,” “हमनवा मेरे,” और “तुझे कितने चाहने लगे हम,” “तुम ही आना,” “बेवफा तेरा मौसम चेहरा” जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ लोग उन्हें वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं। इसके अलावा भी वह ढेरों हिट नंबर्स दे चुके हैं।
जब जुबिन हुए थे ट्रोल
सितंबर 2022 में सिंगर जुबिन नौटियाल चर्चा में आए थे। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हुआ था जिसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी। विवाद उनके अपकमिंग यूएस कंसर्ट को लेकर था, जिसके ऑर्गेनाइजर को खालिस्तानी मेंबर और मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल बताया गया था। इस ट्रेंड को देख लोगों ने जुबिन को एंटी नेशनल तक करार दे दिया था।
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestJubinNautiyal, आतंकवादी के साथ कर रहे हैं काम! जानें क्या है पूरा मामला