
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि ये मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।
लगातार दो मैच हारी टीम इंडिया
इस सीरीज में टीम इंडिया लगातार दो मुकाबले गंवा चुकी है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से पराजित किया था। जबकि, कटक में खेले गए दूसरे मैच में मेहमान टीम ने मेजबान को 4 विकेट से हराया था। पहले मैच में भारतीय बल्लेबजाों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि दूसरे टी20 में बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।
कैसी होगी पिच ?
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। यहां हमेशा से ही गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। पिच से स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिल सकती है। अब तक यहां 2 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।
टॉस की भूमिका
इस पिच पर हुए दोनों मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली है। ऐसे में टॉस अहम भूमिका में हो सकता है। पिछले दोनों मुकाबले में टॉस हारकर मैच गंवाने वाले ऋषभ पंत इस बार टॉस जीतकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका : टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंबी एनगिडी, एनरिच नॉर्ट्जे और तबरेज शम्सी।