राष्ट्रीय

Joshimath Update : सरकार हमें मरने के लिए छोड़ रही है, जोशीमठ के होटल मालिकों ने बयां किया दर्द

जोशीमठ। उत्तराखंड के जोशीमठ में मंगलवार को गिराए जाने वाले 2 लग्जरी होटल मलारी इन और माउंट व्यू गराये जाने हैं। मंगलवार को भी SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद थीं, लेकिन इन दो होटलों को गिराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। उत्तराखंड के जोशीमठ में 723 मकानों में दरारें हैं। होटलों को गिराने के लिए इनके आसपास की सड़कें बंद कर दी गई हैं। होटल मलारी इन के मालिक टी सिंह राणा का परिवार मुआवजे की मांग को लेकर होटल के बाहर धरने पर है।

मैं अपने लिए नहीं, लोगों के लिए बैठा

माउंट व्यू होटल के मालिक लालमणि सेमवाल ने कहा कि, जब जोशीमठ से लोग पलायन कर रहे थे, सुख-सुविधाएं नहीं थीं, तब यहां जीवन भर की पूंजी से ये होटल खड़ा किया। आज वक्त की गाज गिर रही है। सरकार मुझे मरने के लिए छोड़ रही है। बता दें, कि मलारी होटल में दरारें आने के बाद होटल के मालिक व उनके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर होटल के बाहर बैठे हैं। वहीं होटल मलारी इन के मालिक टी सिंग राणा ने कहा-, मैं अपने लिए यहां नहीं बैठा हूं, मेरा बेटा फ्रांस में रहता है,मैं तो वहां चला जाऊं, लेकिन मैं यहां के लोगों के लिए बैठा हूं।

साल दर साल धंस रहा इलाका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग की दो साल की स्टडी के मुताबिक जोशीमठ और इसके आसपास के क्षेत्र में हर साल 2.5 इंच की दर से जमीन धंसती जा रही है। यह अध्ययन देहरादून स्थित संस्थान द्वारा सैटेलाइट डेटा का उपयोग करते हुए किया गया है। जुलाई 2020 से मार्च 2022 तक जमा की गई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पूरा क्षेत्र धीरे-धीरे धंसता चला जा रहा है। डेटा से पता चलता है कि धंसने वाला क्षेत्र पूरी घाटी में फैला हुआ है और जोशीमठ तक ही सीमित नहीं हैं।

जिन होटलों को तोड़ना है, वे हैं बेहद लग्जरी

होटल मलारी इन में बद्रीनाथ के रास्ते में काफी सारे टूरिस्ट आकर इस होटल में रुकते थे। यह होटल जोशीमठ बस स्टैंड से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में फ्रंट डेस्क, पार्किंग, पावर बैकअप, वॉशिंग और डॉक्टर ऑन-कॉल सेवा जैसी आधुनिक सुविधाएं थीं। सुंदर सजावट और साज-सामान होटल के सभी कमरों का मुख्य आकर्षण था। रूम टीवी, लॉकर, इंटरकॉम जैसी सुविधाओं से सम्पूर्ण हैं। सभी कमरों में गर्म और ठंडे पानी की सुविधा थी। इस होटल मे रूम का किराया 2 से 5 हजार के बीच था, लेकिन अब इस होटल पर बुलडोजर चलने वाला है। वहीं दूसरा होटल जो गिराया जाने वाला है उसका नाम है होटल माउंट व्यू , यह होटल बद्रीनाथ मेन रोड कोतवाली के पास, अपर बाजार, जोशीमठ में स्थित है। इस होटल में भी फ्री पार्किंग, हॉट बॉथ, रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट ट्रांसपोर्टेशन, बिजनेस सेंटर, सन टेरेस, रूम सर्विस, सिटी व्यू जैसी कई सुविधाएं थीं। जो टूरिस्ट को बेहद पसंद आती थी।

हर परिवार को 1.50 लाख की अंतरिम मदद

उत्तराखंड के सीएम के सचिव आईएएस अफसर आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने बताया कि जोशीमठ में जमीन धंसने से प्रभावित प्रत्येक परिवार को तत्कालिक तौर पर 1.50 लाख रुपए की अंतरिम मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में जमीन धंसने के कारण लटक गए दो होटलों को ढहाने का आदेश दिया गया है, क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए हैं। इनके अलावा अभी कोई भी भवन नहीं तोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें जोशीमठ में होटल गिराने की कार्रवाई रोकी : 678 इमारतें असुरक्षित, लगातार लोगों को शिफ्ट किया जा रहा

संबंधित खबरें...

Back to top button