झाबुआ। यहां के इंजीनियरिंग के छात्र का केबीसी में सिलेक्शन हो गया है। अंशु रविदास अब महानायक अमिताभ के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हॉट सीट पर दिखाई दे सकते हैं। अंशु को केबीसी से बुलावा आने के बाद से परिवार, माता पिता और बड़ी बहन बहुत खुश हैं। वे शुक्रवार को इंदौर से अपने पिता के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए।
मां को उम्मीद बड़ा इनाम जीतकर आएगा
अंशु की मां सुशीला को उम्मीद है कि वो बड़ा इनाम जीतकर आएगा। अंशु की बहन पूजा के अनुसार अभी पूरे घर खर्च के लिए अकेले पिता ही मेहनत करते हैं लेकिन अब भाई ने उम्मीदें जगा दी हैं। अंशु के पिता मकानों में कलर और पुट्टी का काम कर घर चलाते हैं। अब बेटे के केबीसी में बुलावे पर वो भी उसके साथ जा रहे हैं।
परिवार में खुशी का माहौल
अंशु के पिता राजू भाई का कहना है कि मुझे खुशी है कि मेरे बेटे का चयन कौन बनेगा KBC में हुआ है। अब बस वो हॉट सीटकर पर जाकर बड़ा इनाम जीते… यही कामना है।