
भोपाल/मुरैना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को भोपाल-सीहोर मार्ग पर स्थित ग्राम पिपलिया मीरा में जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की। सुबह 10:15 बजे ईडी की टीम सीआरपीएफ और बाहरी पुलिस बल के साथ फैक्ट्री परिसर में पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान फैक्ट्री के मुरैना और भोपाल स्थित कार्यालयों तथा प्रबंधकों के आवासों पर भी एक साथ छापेमारी की गई।
फैक्ट्री और घर पर छानबीन
ईडी की टीम ने न केवल फैक्ट्री परिसर, बल्कि प्रबंधन के सीहोर के जंगली अहाता क्षेत्र में स्थित पारस विहार फेस टू आवास पर भी छानबीन की। पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा गया है और अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन या ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवान और बाहरी पुलिस बल तैनात रहे। फैक्ट्री के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, लेकिन पुलिस या सीआरपीएफ जवानों ने कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की।
स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं
इस कार्रवाई के बारे में सीहोर पुलिस को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि ईडी टीम ने स्थानीय पुलिस का सहयोग नहीं लिया और संभवतः भोपाल से आई पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में साथ दिया।
घर के बाहर लगा ताला तुड़वाया
मुरैना में पनीर फैक्ट्री संचालक नरेंद्र मोदी के घर ईडी टीम ने दबिश दी। सुबह 5 बजे यह कार्रवाई हुई। जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम से पनीर फैक्ट्री संचालित होती है। आज सुबह टीम सुरक्षा बल के साथ मुरैना पहुंची और फैक्ट्री मालिक नरेंद्र मोदी के घर पर छापा मारा। साथ ही किशन मोदी के घर भी एक टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर ताला लगा था, जिसके बाद दरवाजे का ताला तुड़वाया गया।
ईडी की छानबीन के उद्देश्य पर सस्पेंस
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी है। फैक्ट्री, उसके कार्यालय और आवासों पर एक साथ हुई इस कार्रवाई ने कई सवाल खड़े किए हैं। माना जा रहा है कि यह किसी बड़े वित्तीय घोटाले या मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से संबंधित हो सकती है।