मध्य प्रदेशराष्ट्रीय

बलिया में जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने कांग्रेस और सपा पर बोला हमला

यूपी चुनाव 2022 के लिए प्रचारों का सिलसिला तेज हो चुका है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बलिया में भाजपा की जनविश्वास यात्रा का शुभारंभ किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर हमला बोला।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री का कांग्रेस पर हमला: बोले- 24 घंटे में ‘ट्वीट’ नाथ जी का ओबीसी पर नहीं आया एक भी ट्वीट, पिछड़ों को लेकर कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर

सीएम शिवराज ने कांग्रेस और सपा को घेरा

शिवराज सिंह चौहान  ने वंशवाद पर भी कांग्रेस और सपा को जमकर घेरा। कहा कांग्रेस में महत्वपूर्ण कुर्सी पर सिर्फ गांधी और सपा में सिर्फ यादव होते हैं। भाजपा में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री है। भाजपा ने वंशवाद का नाश किया है। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की याद दिलाते हुए सभी योजनाओं को गिनाया। अखिलेश यादव को बबुआ कहते हुए पिता मुलायाम और चाचा शिवपाल को धोखा देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने किसानों को झूठे सपने दिखाए

सीएम शिवराज ने कहा कि मप्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कहा था कि प्रदेश के सभी किसानों का कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने कुछ भी माफ नहीं किया। उनकी सरकार भी चली गई। झूट बोलना और झूठे सपने दिखाना कोई इनसे सिखे, लेकिन 50 वर्षों में जिनने देश को बर्बाद कर दिया। जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। मोदी जी के साथ रहेगी और योगी जी के साथ रहने वाली है।

भोजपुरी से की संबोधन की शुरुआत

बीजेपी की जनविश्वास यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी से की। भृगु बाबा की नगरी में सभी का अभिनंदन किया। शहीद मंगल पांडेय और सेनानी चित्तू पांडेय की धरती को प्रणाम किया। भृगु बाबा के जयकारे भी लगाए। एक-एक क्रांतिकारियों का नाम लेकर उनकी याद दिलाई। गीता श्लोक याद दिलाया।

ये भी पढ़ें: मप्र विधानसभा शीतकालीन सत्र कल से, विधायक दल की बैठक में सवाल-जवाब की बनाई जाएगी रणनीति

संबंधित खबरें...

Back to top button