
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में एक टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है। इसके अलावा दो अन्य आतंकियों की पहचान आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट के रूप में हुई है। ये तीनों हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा जारी की गई 14 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल थे।
हालांकि, अधिकारियों की ओर से अभी इस एनकाउंटर में आतंकियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीते तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है। इससे पहले 13 मई को शोपियां जिले के केलर इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे। इसके बाद बुधवार को केलर इलाके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे।
घने जंगलों में छिपे थे आतंकी
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि त्राल के नादेर गांव के जंगलों में दो से तीन आतंकी छिपे हैं। यह आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने साझा ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
शोपियां में भी मारे गए थे तीन आतंकी
इससे पहले मंगलवार को शोपियां जिले के केलर इलाके में भी सुरक्षाबलों ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट ने अहम भूमिका निभाई थी। मारे गए आतंकियों की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार के रूप में हुई थी। दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे, जिनमें बीजेपी सरपंच की हत्या और गैर स्थानीय मजदूर की हत्या शामिल है।
ऑपरेशन केलर और ऑपरेशन सिंदूर
शोपियां में चलाए गए ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन केलर’ नाम दिया गया था। वहीं, हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कड़ा जवाब दिया। रक्षा मंत्रालय और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने चीन से मिले पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम को जाम कर 23 मिनट के अंदर नूर खान और रहीम यार खान एयरबेस को तबाह कर दिया। इस मिशन में पेचोरा, ओएसए-AK और आकाश मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।
आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें नाकाम
सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के आतंकी बार-बार जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर और अन्य हालिया अभियानों के बाद सुरक्षाबलों की सक्रियता और इंटेलिजेंस तंत्र की मजबूती ने उनकी हर साजिश को नाकाम कर दिया है। त्राल और शोपियां जैसे संवेदनशील इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
राजौरी में बरामद प्रोजेक्टाइल को सेना ने किया डिफ्यूज
इधर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना को एक संदिग्ध प्रोजेक्टाइल मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया। इससे एक बार फिर साफ हुआ है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन घाटी में अशांति फैलाने की साजिशों में लगे हुए हैं।
पहलगाम हमले के आरोपियों की तलाश तेज
पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है। शोपियां के कई इलाकों में इन आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। सूचना देने वालों को 20 लाख रुपये इनाम देने का भी ऐलान किया गया है।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 15 May 2025 : गुरुवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें दैनिक राशिफल