ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में दो एनकाउंटर : कुपवाड़ा के लोलाब जंगल में मारा गया दहशतगर्द ढेर, बांदीपोरा में भी एक आतंकी हुआ था ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो मुठभेड़ें हुईं। कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। इससे पहले बांदीपोरा जिले के केटसुन जंगल में हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया था। इस दौरान सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान घायल हो गए। वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

कुपवाड़ा में मारा गया दहशतगर्द

मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे कुपवाड़ा जिले के लोलाब वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान बुधवार को इलाके के मार्गी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका है। उसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर

अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को सुरक्षाबलों को बांदीपोरा के चूंटपाथरी फॉरेस्ट में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान घायल हो गए।

पिछले 5 दिन में चौथा एनकाउंटर

नवंबर महीने की शुरुआत में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हो चुके हैं। इनमें 4 जवान घायल हुए थे और 3 आतंकी मारे गए थे।

3 नवंबर को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में ग्रेनेड हमला हुआ था। संडे मार्केट पर हुए हमले में दुकानदारों और खरीदारों समेत 12 लोग जख्मी हुए। ब्लास्ट की वजह से संडे बाजार में आई भीड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर आई थी।

इससे पहले 2 नवंबर को भी श्रीनगर के खानयार में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया था। इस एनकाउंटर में चार जवान घायल हुए थे।

अक्टूबर में आतंकी हमले

28 अक्टूबर: अखनूर में LoC के पास आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग करने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे। जिसके बाद 5 घंटे तक चले एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर हुए।

24 अक्टूबर: बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। जिसकी जिम्मेदारी PAFF संगठन ने ली थी।

24 अक्टूबर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में आंतकवादियों ने मजदूर पर गोलीबारी की। जिसमें मजदूर घायल हो गया।

20 अक्टूबर: गांदरबल के सोनमर्ग में कश्मीर के डॉक्टर, MP के इंजीनियर और पंजाब-बिहार के 5 मजदूरों की जान चली गई थी। इसकी जिम्मेदारी लश्कर के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी।

16 अक्टूबर: शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें- CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, गोरखपुर के युवक की तलाश जारी, इससे पहले महिला ने कहा था- बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button