ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर, अभी भी फायरिंग जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। वहीं, दो आतंकी ढेर हो गए। आतंकी सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जानकारी दी कि आतंकियों से भीषण गोलीबारी अब भी जारी है।

‘ऑपरेशन त्राशी’ के तहत चल रही कार्रवाई

सेना ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन त्राशी’ नाम दिया है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इन्हें पकड़ने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर सर्च ऑपरेशन जारी है।

पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई तेज

22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने पहुलगाम की बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों, उनके मददगारों और ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ संयुक्त बलों ने अभियान तेज कर दिया है।

पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी

पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी मोर्टार से हमला किया। इसमें करीब 200 घर और दुकानें नष्ट हो गईं और सैकड़ों ग्रामीणों को पलायन करना पड़ा। फिलहाल कई लोग अब भी अपने घरों को लौट नहीं सके हैं।

भारत ने दी सख्त चेतावनी

भारत और पाकिस्तान के बीच 12 जून को युद्धविराम समझौता हुआ था, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ आतंक फैलाया गया, तो यह समझौता टिक नहीं पाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button