
शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के डीके पोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के सहयोगियों (OGW – ओवर ग्राउंड वर्कर) को गिरफ्तार किया है। यह संयुक्त कार्रवाई भारतीय सेना, सीआरपीएफ और एसओजी शोपियां की नाका पार्टी द्वारा की गई। गिरफ्तार किए गए OGW की पहचान जाहिद अहमद (शोपियां निवासी) और अनवर खान (कठुआ निवासी) के रूप में हुई है।
तलाशी लेने पर मिले हथियार
इनकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें पहले उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और 35 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बाद में पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एक अन्य जगह से एक और पिस्तौल, दो हैंड ग्रेनेड और आठ जिंदा कारतूस मिले। कुल मिलाकर सुरक्षा बलों को इनके पास से दो पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और 43 जिंदा कारतूस मिले हैं।
पुंछ में सेना ने नष्ट किए 42 जिंदा बम
18 मई को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने पुंछ जिले में बड़ा ऑपरेशन चलाया। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आतंकवाद विरोधी सर्च अभियान के दौरान झुल्लास, सलोत्री, धाराती और सालानी इलाकों में छापेमारी की गई। इस दौरान सेना ने सीमा पार से आई फायरिंग में गिरे 42 जिंदा बमों को नष्ट किया। सेना के मुताबिक ये सभी गोले पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में भारतीय सीमा में गिरे थे।
ISI के लिए काम करने वाला पाक जासूस गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्कॉड (ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद से शहजाद नाम के एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, शहजाद लंबे समय से भारत-पाक सीमा पर कॉस्मेटिक्स, कपड़े और मसाले की तस्करी कर रहा था।
ATS के अनुसार, तस्करी की आड़ में वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था। वह भारतीय सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां ISI एजेंट्स तक पहुंचाता था। जांच में उसके ISI एजेंट्स से गहरे संबंध पाए गए हैं।
तेलंगाना में ISIS से जुड़े दो संदिग्ध अरेस्ट
तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी सिराज को विजयनगरम से और दूसरा समीर को हैदराबाद से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों हैदराबाद में डमी ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया गया।
पहलगाम हमले के बाद अलर्ट
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल पूरे जम्मू-कश्मीर में सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। इसके जवाब में 6 मई की रात भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।
इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और यूपी जैसे सीमा से लगे राज्यों में व्यापक सर्च ऑपरेशन जारी हैं। सुरक्षा बल आतंकियों और उनके मददगारों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ें- लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सैफुल्लाह पाकिस्तान में मारा गया, RSS मुख्यालय हमले का था मास्टरमाइंड