ताजा खबरराष्ट्रीय

पहलगाम में आतंकी हमला : 26 टूरिस्ट की मौत, पीएम मोदी ने बीच में छोड़ा सऊदी दौरा

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। दोपहर करीब 2:30 बजे जब बैसरन घाटी में पर्यटक घुड़सवारी का लुत्फ उठा रहे थे, तभी अचानक आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 26 पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

समय से पहले सऊदी अरब का दौरा समाप्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते सऊदी अरब का दौरा समय से पहले समाप्त कर दिया है। हमले की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा — “आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।” पीएम अब बुधवार सुबह भारत लौटेंगे और सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में शामिल होंगे।

पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।

मृतकों और घायलों के नाम

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों और घायलों के नाम हुए जारी, बाकी की पहचान जारी…

मरने वालों के नाम– मनुज नाथ (कर्नाटक), शिवम मोगा (कर्नाटक), लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा), शुभम द्विवेदी (यूपी), दिलीप डेसले (महाराष्ट्र), अतुल मोहने (महाराष्ट्र), सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग), सुदीप नेवपाने (नेपाल), बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई), संजय लेले, हिम्मत कलाथय, प्रशांत कुमार, मनीष रंजन (हैदराबाद), रामचन्द्रन, शलिंदर कल्पिया, दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)।

घायलों के नाम– विनो भट्ट (गुजरात), एस बालचंद्रू (महाराष्ट्र), अभिजवन राव (कर्नाटक), संतरू (तमिलनाडु), साहसी कुमारी (उड़ीसा), डॉ. परमेश्वर, माणिक पाटिल, रिनो पांडे, शशि कुमारी (उड़ीसा), बालचंद्र (तमिलनाडु)।

नाम पूछकर सिर में मारी गोली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक पर्यटक को रोका, उसका नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। हमले के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। जो लोग मस्ती और सुकून की तलाश में पहलगाम पहुंचे थे, वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकी अचानक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए जंगल की ओर भाग गए।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों को शक है कि आतंकी जंगल के रास्ते भागे हैं।

पीएम मोदी और अमित शाह हुए एक्टिव

घटना की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएम के निर्देश पर अमित शाह सीधे श्रीनगर रवाना हो गए हैं, जहां वे सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाईलेवल बैठक करेंगे।

अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से की बैठक

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं।’ शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में जानकारी दी है। संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है।’

दहशत में पर्यटक, वीडियो आया सामने

घटना के तुरंत बाद का एक कथित वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग खून से लथपथ जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं। एक महिला रोते हुए अपने परिवार की तलाश करती नजर आती है। वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसमें भयावहता साफ झलकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button