ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोग दहशत में घरों से बाहर निकले; हिलते दिखे पंखे

शनिवार दोपहर जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर सबसे ज्यादा पुंछ इलाके में देखने को मिला, जहां पंखे और घरों का सामान हिलने लगा। डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई।

3 दिन में दूसरी बार हिली जम्मू-कश्मीर की जमीन

गौर करने वाली बात है कि तीन दिन पहले भी इसी क्षेत्र में भूकंप आया था। हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। फिर भी लोग डरे हुए हैं और लगातार झटकों को लेकर चिंतित हैं।

पाकिस्तान में भी महसूस किए गए झटके

भूकंप का असर केवल भारत तक सीमित नहीं रहा। पाकिस्तान में भी धरती कांपी है। यहां भी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 रही। इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए।

अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर के पास था भूकंप का केंद्र

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा के पास 94 किलोमीटर की गहराई में था। यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान दोनों में इसका असर महसूस किया गया।

फिलहाल राहत की खबर, कोई नुकसान नहीं

अब तक किसी भी देश से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button