ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन हुआ तेज

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ रातभर हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोपोर पुलिस जिले के जालुरा गुज्जरपेटी में आतंकवादियों के एक ठिकाने के पास मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में जवान घायल हो गया और मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगा और इस दौरान हुई गोलीबारी के कारण सेना ने वहां घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात में जालुरा गुज्जरपेटी पर कड़ी निगरानी रखी और सोमवार सुबह इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी।

नौशेरा में LoC के पास बारूदी सुरंग में ब्लास्ट

राजौरी जिले में अग्रिम इलाके में स्थित एक गांव में मंगलवार (14 जनवरी) को बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से सेना के छह जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय जवान गश्त पर थे। इस दौरान सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर नौशेरा सेक्टर में खंबा फोर्ट के पास एक जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर रखे जाने के कारण यह विस्फोट हो गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button