ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन! बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार, पुंछ में 24 घंटे में 6 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सेना को बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दूसरी ओर पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में जारी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र-2′ के दौरान सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चार और आतंकवादियों को मार गिराया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और उनके सहयोगियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और सेना की 62 राष्ट्रीय राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके में उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों आतंकवादियों की पहचान गोंडीपोरा बीरवाह के मुश्ताक अहमद लोन, चेवदारा बीरवाह के अजहर अहमद मीर, अरवाह बीरवाह के इरफान अहमद सोफी और अबरार अहमद मलिक के रूप में की है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार सभी दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने कहा कि बीरवाह पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

पुंछ में एनकाउंटर, 4 आतंकी ढेर

पुंछ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जिले की सुरनकोट तहसील में जारी ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र-2′ के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें कि पिछले 24 घंटों में सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले में मुठभेड़ के दौरान 6 आतंवादियों को मार गिराया है। सेना ने सोमवार देर रात पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर किया था।

पुंछ में सुरनकोट तहसील के सिंदाराह और मैदाना गांवों के पास सेना और पुलिस ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से चार एके-47, दो पिस्तौल और युद्ध जैसी अन्य सामग्रियों का भंडार बरामद हुआ है। फिलहाल, तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पाक की नाकाम साजिश! पुंछ में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में दो घुसपैठियों को मार गिराया

संबंधित खबरें...

Back to top button