ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जयवर्धन ने बस खरीदी में गड़बड़ी बताई, मंत्री ने प्रमुख सचिव को दिए जांच के निर्देश

विधानसभा में उठा भोपाल और जबलपुर में बस खरीदी का मामला

भोपाल। राज्य विधानसभा में गुरुवार को अमृत योजना के तहत भोपालऔर जबलपुर में खरीदी गईं बसों के मामलों में अनियमिताओं के आरोप लगे। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रमाणों के साथ जानकारी देते हुए विभाग के मंत्री से जवाब मांगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में कहा कि पूरे मामले की जांच कराने के लिए पीएस को निर्देश देंगे। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि अमृत योजना में भोपाल और जबलपुर शहर में सार्वजनिक बस सेवा के क्षेत्र में एक ही ठेकेदार को काम दिया। ठेकेदार ने बसों की जितनी संख्या तय की गई थी, उतनी नहीं खरीदीं।

जरूरत नहीं थी तो क्यों खरीदी

विधायक सिंह ने कहा कि भोपाल लिंक सिटी सर्विसेज के अंतर्गत पहला टेंडर 300 बसों की खरीदी का निकला लेकिन सिर्फ 100 बसें खरीदीं। दूसरे टेंडर में150 बसें खरीदी थी, उसमें भी जिस ठेकेदार को टेंडर मिला था वह 50 बसें खरीद पाया। जो ठेकेदार भोपाल था वही जबलपुर में था।

मंत्री बोले- पैंसेजर कम थे

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कम बसें इसलिए ली क्योंकि भोपाल और जबलपुर में यात्री कम मिल रहे थे। हम कह दें कि आप 300 बसे ंखरीद लो, बसें खड़ी रहें। इसलिए जब जितनी बसों की आवश्यकता पड़ती है उतनी बसें मंगाई जाती हैं।

ठेकेदार को नियम विरुद्ध फंड देने का मामला उठा

सवाल के जवाब में विजयवर्गीय ने कहा कि बसों की संख्या यात्रियों की संख्या के आधार पर तय की जाती है, दोनों स्थानों पर यात्री संख्या कम होने के कारण ठेकेदार को उतनी बसें नहीं खरीदने को कहा गया था। कांग्रेस विधायक ने कहा कि उस ठेकेदार को नियम विरुद्ध दो बार फंड दिया गया और उसके लिए अतिरिक्त राशि की भी स्वीकृति दी गई। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की।

खराब सड़क पर नोंक-झोंक

सिवनी जिले की एक सड़क निर्माण को लेकर भाजपा और कांग्रेस के दो विधायक आमने-सामने आ गए। हंगामे से अध्यक्ष ने दोनों विधायकों का वादविवाद विलोपित करा दिया। प्रश्नकाल के दौरान सिवनी से भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने अ खराब सड़क का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसी सदन के एक सदस्य ने वो सड़क बनवाई है। इस पर लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि लगभग 9 किलोमीटर लंबी उस सड़क को लेकर ठेकेदार से वसूली भी की गई है। इसी दौरान राय कांग्रेस के एक विधायक का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने ये सड़क बनवाई है। इस पर कांग्रेस विधायक ने भी भाजपा विधायक पर पलटवार किया। मामला व्यक्तिगत आरोप तक पहुंचा, जिसे अध्यक्ष ने कार्यवाही से विलोपित करवा दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button