ताजा खबरराष्ट्रीय

जयपुर : तेजाजी मंदिर में मूर्ति खंडित होने पर बवाल, गुस्साए लोगों ने टोंक रोड किया जाम; नारेबाजी और टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में स्थित वीर तेजाजी मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मंदिर के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन

घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई और प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

देखें वीडियो…

CCTV फुटेज की कर रही जांच

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

12 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने बताया कि, यह तेजाजी का ऐतिहासिक स्थान है, जहां हर साल मेला लगता है। उन्होंने कहा कि, धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और जब तक प्रशासन ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं देता, तब तक लोग सड़कों पर डटे रहेंगे। पुलिस ने 12 घंटे में कार्रवाई का भरोसा दिया है।

सड़क जाम, ट्रैफिक डायवर्ट

प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के सामने जयपुर-टोंक रोड को ब्लॉक कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया गया। पिंजरापोल गौशाला के सामने ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। सांगानेरी पुलिया के नीचे से भी यातायात को मोड़ा गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को जल्द सामान्य किया जा सके।

सांसद और विधायकों ने की न्यायिक जांच की मांग

इस घटना पर सांसद हनुमान बेनीवाल और विधायक विकास चौधरी व रामनिवास गावाड़िया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की साजिश बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

बाजार हुआ बंद

घटना के विरोध में सांगानेर क्षेत्र के कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। प्रताप नगर सेक्टर-3 के बाजार भी बंद रहे। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी कार्यालय में हुआ ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप का आयोजन, सीएम ने पूछा आजादी का साल, युवाओं ने दिया 2014 का जवाब

संबंधित खबरें...

Back to top button