
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने लाश को बोरे में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया। आरोपियों ने पहचान मिटाने के लिए शव को बोरे सहित आग भी लगा दी। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा कर दिया। अब CCTV फुटेज की मदद से महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
घटना जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र की है, जहां गोपाली देवी नाम की महिला ने अपने प्रेमी दीनदयाल कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति धन्नालाल सैनी की हत्या कर दी। 15 मार्च को धन्नालाल ने अपनी पत्नी का पीछा किया और उसे सांगानेर की एक दुकान में प्रेमी के साथ देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसे शांत करने के बहाने महिला और उसके प्रेमी ने उसे एक कमरे में ले जाकर सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से पति की मौके पर ही मौत हो गई।
बोरे में भरकर लाश ठिकाने लगाया
हत्या के बाद दोनों ने शव को छिपाने के लिए प्लास्टिक में लपेटकर एक बड़े बोरे में भर दिया। फिर उसे मोटरसाइकिल पर रखकर सुनसान जगह पर ले गए और आग लगा दी, ताकि शव की पहचान न हो सके। लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से उनकी पूरी करतूत का पर्दाफाश कर दिया।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
16 मार्च को पुलिस को रिंग रोड के पास अधजली हालत में एक शव मिला। जांच के दौरान आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक मोटरसाइकिल पर महिला और उसके प्रेमी के साथ एक बड़ा बोरा दिखाई दिया। पुलिस ने इसके आधार पर गोपाली देवी और दीनदयाल कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
5 साल से था प्रेम संबंध
पुलिस की जांच में सामने आया कि गोपाली देवी पिछले 5 साल से दीनदयाल कुशवाह के संपर्क में थी। दोनों का अफेयर था और वे कई बार साथ रह चुके थे। जब पति धन्नालाल को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।