इंदौरखबरें ज़रा हटकेताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जैन मुनि पुलक सागर जी की खरी-खरी, इंदौर में गोम्मट गिरी तीर्थ के मुद्दे पर जैन समाज से किया आंदोलन का आग्रह, जैन तीर्थों के विध्वंस का लगाया आरोप, देखें VIDEO

एंकर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के निकट स्थित जैन समाज के गोम्मटगिरी तीर्थ का विवाद लगातार गहराता जा रहा है। जैन संत पुलक सागर जी महाराज ने इंदौर जिले की पहाड़ी पर स्थित गोम्मट गिरी तार्थ के विवाद का निराकरण न होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक वीडियो जारी कर पुलक सागर जी महाराज ने आरोप लगाया है कि सोची समझी साजिश के तहत जैन तीर्थों को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेद शिखर, गिरनार और पालीताणा और अब गोम्मट गिरी जैसी जगहों पर जैन तीर्थ स्थलों को हड़पने की साजिश की जा रही है।

इंदौर का गोम्मट गिरी तीर्थ

आंदोलन के लिए समाज से आग्रह

2 मिनट 50 सेकंड के वीडियो में पुलक सागर जी महाराज ने दावा किया कि जैन समाज ने कभी किसी भी अन्य धर्म के तीर्थ पर न तो अवैध कब्जा किया है और न ही कभी ऐसा सोचा है। इसके बाद भी इंदौर में गोम्मटगिरी जैसे तीर्थ को लेकर जैन धर्मावलंबियों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। यहां तक कि हाईकोर्ट के ऑर्डर की भी अवमानना की जा रही है और इस मामले को लेकर प्रशासन और शासन चुप है। उन्होंने साफ कहा कि जब अदालत ने फैसला दे दिया है तो आखिर क्यों गोम्मट गिरी में बाउंड्रीवाल बनाने से रोका जा रहा है। उन्होंने एमपी के शासन और प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने के साथ ही जैन समाज से आग्रह किया है कि सभी समाज जन मुखर होकर इस षड्यंत्र के खिलाफ आवाज उठाएं। पुलक सागर जी महाराज ने कहा कि गोम्मट गिरी के मुद्दे को लेकर समाज सड़कों पर उतरे और यदि अपने जीवन का बलिदान भी करना पड़े तो पीछे न हटें। इस मामले पर भोपाल के सकल जैन समाज के प्रवक्ता अंशुल जैन का कहना है कि यह शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जिनालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय संस्कृति की गरिमा भी बनी रहेगी।

ये है गोम्मट गिरी का विवाद

दिगम्बर जैन समाज के प्रमुख तीर्थ गोम्मट गिरी की सुरक्षा को लेकर गोम्मट गिरी ट्रस्ट वहां बाउंड्री वॉल बनाना चाहता है। इसकी अनुमति हााईकोर्ट ने भी दी है। इस माह की शुरुआत में पुलिस सुरक्षा के बीच बाउंड्री वॉल बनाने का काम शुरू भी हुआ  लेकिन बाद में पुलिस सुरक्षा हटा ली गई। पुलिस वालों के जाते ही कुछ लोगों ने इस जमीन से रास्ता निकालने के लिए चूने की लाइन खींच दी । इसे लेकर इंदौर जैन समाज खासा नाराज हो गया। जैन समाज की लंबे समय से मांग है कि यहां बाउंड्री वॉल बना दी जाए और अवैध कब्जों को तत्काल हटाया जाए।

इस वीडियों लिंक में देखें और सुनें कि पुलक सागर महाराज ने आखिर क्या और क्यों कहा ?

ये भी पढ़ें – MP की बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, स्वाति, संस्कृति और भूमि ने की UPSC क्लीयर, जतिन, सृष्टि, रोचिका, आयशा, शुभम, साक्षी और अनूप भी हुए सिलेक्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button