जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलटी बस, 3 की मौत; 25 यात्री घायल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी थाना क्षेत्र के रमनपुर घाटी में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए।

बस में लगभग 36 यात्री थे सवार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तड़के सुबह करीब चार बजे बरगी थाना क्षेत्र के रमनपुर घाटी इलाके में घटी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस में लगभग 36 यात्री सवार थे। तेज गति में चल रही बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई।

घायलों का इलाज जारी

इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला ने सिवनी जिले के लखनादौन में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेष घायलों में से कुछ को लखनादौन और कुछ को जबलपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

इस भीषण हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हैदराबाद निवासी मालम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोड़े (42) के रूप में हुई है।

बस ड्राइवर को आई थी झपकी

पुलिस अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में यह पाया कि यह हादसा बस चालक को झपकी आने के कारण हुआ। चालक के असावधान होने से बस नियंत्रण खो बैठी और दुर्घटना घटित हुई।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए और लंबी दूरी के बस चालकों की सतर्कता को सुनिश्चित किया जाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button